Firozabad News : परिवार नियोजन की रिपोर्टिंग अवश्य करें निजी अस्पताल : सीएमओ

0
76
Spread the love

निजी क्षेत्र के संबद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

फिरोजाबाद । परिवार कल्याण में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता, स्वीकार्यता व पहुँच बढ़ाने के लिए विभाग प्रयासरत है । इसी क्रम में बृहस्पतिवार देर शाम को सीएमओ कार्यालय में सीएमओ राम बदन राम की अध्यक्षता में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से जनपद के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सीएमओ डॉ रामबदन राम ने शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह परिवार नियोजन संबंधी कार्यक्रमों का डाटा हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सही और समय पर डाटा प्राप्त होने से कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद मिलती है।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ फारूक अहमद ने कहा कि जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बढ़ाने और जन जागरूकता पैदा करने के लिए डाटा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी लाभार्थियों को सुगमता से दी जा सकती है।

कार्यक्रम में पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर अनिल द्विवेदी ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से परिवार नियोजन के कार्यक्रमों की तथा उनको एच एम आई एस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
बैठक में डॉ हंसराज, डीपीएम मो आलम, रवि कुमार, अरविंद चौधरी, पंकज पाठक, प्रबल प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, डॉ रवीश, पीएसआई के प्रोग्राम समन्वयक पंकज, मंडलीय कंसल्टेंट इरशाद, एमएनई अफजल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here