Farewell Ceremony : बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुई छात्र-छात्राओं की विदाई

0
170
Spread the love

मंडावर। चंडक रोड आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ग्राम शहबाजपुर मे विद्यालय प्रिंसिपल गिरिराज सिंह के नेतृत्व में इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर द्वारा की गई तथा कुशल संचालन विद्यालय शिक्षिका पूनम राजपूत द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की छवि सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं विद्यालय परिसर में लगी ठाकुर श्री हरगुलाल सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसिपल गिरिराज सिंह, शिक्षक,शिक्षिकाएं समस्त विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं विद्यालय उप प्रबंधक संजीव राजपूत, सत्येंद्र कुमार,गुरुजी मास्टर मूला सिंह उपस्थित रहे छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक सराहनीय प्रस्तुति प्रस्तुत की गई छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया ।

प्रिंसिपल श्री गिरिराज सिंह जी द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छा संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी विद्यालय की ओर से सभी को जलपान कराया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी,विद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बहुत ही सुंदर ढंग से किए जाने पर प्रिंसिपल गिरिराज सिंह, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समस्त विद्यालय स्टाफ को बधाई शुभकामनाएं दी सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here