राजगीर। गुरुवार को राजकीय अम्बेदकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय, राजगीर में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारीवर्ग राजीव रंजन कुमार और प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन की मौजूदगी पूरा किया गया। पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया लौटरी पद्धति से किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर की देखरेख में पारदर्शिता के साथ नामांकन करने का काम पूरा किया गया। नामांकन उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ।
पहली कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले 504 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे। वरीय पदाधिकारियों और अभिभावकों की मौजूदगी में पारदर्शी व्यवस्था के तहत नामांकन प्रक्रिया पहली बार किया गया। अभिभावकों द्वारा अपनी पाल्याओं के लिए कुल आवेदित 504 दिया गया है। सभी छात्राओं की लौटरी निकाली गयी जिसमें कोटिवार कुल 40 छात्राओं का चयन मेधा सूची के लिए एवं 15 छात्राओं का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए किया गया है। इस अवसर पर राजीव रंजन कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सुश्री आतिया अंजुम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह छात्रावास प्रबंधक , अम्बेदकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय राजगीर, अजय पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि, मीरा कुमारी वार्ड पार्षद एवं अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन प्राचार्य के द्वारा नामांकन उत्सव में आए पदाधिकारियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि छठी और नवमी कक्षा में नामांकन के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।