पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा की चुनावी आम सभा स्थानीय मारवाड़ी वाचनालय में किया गया। इस आम सभा में मंच द्वारा सत्र 2024-25 में किए गए सारे कार्यों पर चर्चा हुई और शाखा के नि-वर्तमान अध्यक्ष शत्रुघ्न अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी घोषित किया गया। शाखा के सभी सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से युवा राहुल सराफ को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया शाखा सचिव के लिए युवा अंकित सिकरिया और कोषाध्यक्ष पद के लिए युवा तेजस्वी सोमानी को निर्विरोध चुना गया। शाखा के सदस्यों द्वारा तीनों पदाधिकारी को सम्मानित किया गया और बधाई प्रेषित की गई। युवा राहुल सराफ ने आगे सत्र में किए जाने वाले कार्यों एवं उनके विजन पर प्रकाश डाला एवं एक हफ्ते के अंदर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प भी लिया।