साकल्य पत्रिका के शीघ्र प्रकाशन पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन में सहमति

0
29
Spread the love

साकल्य पत्रिका के शीघ्र प्रकाशन पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन में सहमति

मुजफ्फरपुर। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, मुजफ्फरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्मेलन अध्यक्ष चित्तरंजन सिन्हा कनक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्याध्यक्ष डॉ. शारदाचरण, प्रधानमंत्री उदय नारायण सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा, डॉ. लोकनाथ मिश्र, डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह, डॉ. नीलिमा वर्मा, डॉ. बी. के. मल्लिक, डॉ. प्रियंवदा दास, गणेश प्रसाद सिंह, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव और डॉ. उषा किरण ने अपने विचार रखे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन की पत्रिका ‘साकल्य’ का शीघ्र प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही एक महाधिवेशन का आयोजन भी निकट भविष्य में किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन को और अधिक सुदृढ़ और विस्तृत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रचार मंत्री गणेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया, जिसके बाद बैठक का समापन किया गया।

र मंत्री गणेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया, जिसके बाद बैठक का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here