दिग्विजय सिंह ने ‘दीमक’ से की संघ की तुलना

0
217
दिग्विजय सिंह
Spread the love

द न्यूज़ 15
इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय संघ की तुलना दीमक से की है.

इंदौर युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, आप एक ऐसे संगठन से लड़ रहे हैं जो ऊपर से दिखाई नहीं देता. जैसे घर में दीमक होता है, वैसे ही यह काम भी करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं समझता हूं कि जब मैं ऐसा कहूंगा तो मुझे सबसे ज्यादा गाली दी जाएगी क्योंकि मैंने आरएसएस की तुलना दीमक से की है.

उन्होंने कहा कि संघ कोई पंजीकृत संस्था नहीं है। कोई सदस्यता नहीं, कोई खाता नहीं। जब कोई यूनियन कार्यकर्ता आपराधिक कृत्य में पकड़ा जाता है, तो वे कहते हैं कि हम सदस्य नहीं हैं। यह एक ऐसा संगठन है जो गुप्त और गुप्त रूप से काम करता है। ये लोग केवल फुसफुसाते हैं और गलत भावनाएं फैलाते हैं। किसी की समस्या के लिए कभी भी आंदोलन या लड़ाई न करें।

संघ पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, आरएसएस की विचारधारा नफरत है. हिन्दुओं को खतरा दिखाकर डर पैदा करो और डर पैदा कर कहो कि तुम्हारी रक्षा सिर्फ हम ही कर सकते हैं, और कोई नहीं कर सकता। आज जब राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक सभी पदों पर हिंदू हैं तो कौन खतरे में है?

अस्वीकरण: यह सीधे आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित एक खबर है। इसके साथ ही न्यूज नेशन की टीम ने किसी भी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में इससे जुड़ी खबरों को लेकर जो भी जिम्मेदारी होगी उसकी जिम्मेदारी खुद न्यूज एजेंसी की होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here