तुरकौलिया। छठ व्रतियों ने चैती छठ पर्व पर तुरकौलिया गांधी छठघाट पर पूजा अर्चना कर सूर्य देवता को संध्या का अर्घ्य दिया। जहां गोलिया घाट, बैरिया, गांधी घाट, मुंशी इनार, मोगलाहा, माधोपुर तनसरिया, शंकरसरैया, मंझार, परशुरामपुर , मथुरापुर, सपही, विजुलपुर, वेलवाराय आदि छठ घाटों समेत सभी पंचायतों में श्रद्धालुओं ने संध्या का अर्घ्य दिया। वही जिला पार्षद सुमन वर्मा ने गांधी छठघाट पर पूजा अर्चना कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस दौरान सभी घाटों पर पूजा को लेकर कार्यालय भी बनाया गया था। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत नही हो। वही छठ पर्व पर पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी। जिला पार्षद प्रतिनिधि हेमंत किशोर वर्मा, बद्री पासवान, अनिल गुप्ता, विनय कुमार उर्फ आदित्य स्वरूप, धर्मनाथ पासवान, मुन्ना राम आदि समाजसेवी छठ घाट कार्यालय से लगातार छठव्रतियों पर नजर रख रहे थे। साथ ही लाइट व साउंड का देखरेख भी कर रहे थे।