विकसित भारत नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की गारंटी : शाम्भवी चौधरी

क्षेत्रवासियों से मांगा ऑनलाइन सुझाव‚ पोर्टल हुआ लान्च 

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। लोकसभा संसदीय निर्वाचन सीट से एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने रविवार को कल्याणपुर विधानसभा के सैदपुर गाँव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या मे एनडीए कार्यक्रता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

एनडीए प्रत्याशी का जगह-जगह ग्रामवासियों ने मिथिला पाग व फूलों के माला के साथ भव्य स्वागत किया। चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी ने कहा कि देश आज तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। दस सालों मे एनडीए सरकार मे हुए विकास कार्यों के आधार पर हम जनता से वोट मांग रहे है।

समस्तीपुर की जनता ने ये संकल्प लिया हैं कि इस चुनाव में एक-एक वोट हेलिकॉप्टर की निशान पर पड़ेगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। जनसंपर्क के दौरान जनता मे काफी उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है।

पिछले 10 साल मे एनडीए की सरकार मे गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और विकास के कार्य किए गए। चाहे वो महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने की बात हो या मुफ्त राशन की व्यवस्था करना हो। अगले पांच सालों के लिए भी एनडीए सरकार की गारंटी तैयार है जो विकसित भारत के सपने को साकार करने मे मदद करेगा।

चुनाव जीतने के बाद अगले पांच साल समस्तीपुर के विकास लिए समर्पित होंगे। आप लोग हमेशा मुझे अपने सुख और दुख में साथ पाएंगे। हर बार यहां के लोगों ने बेटे को मौका दिया है इस बार बेटी को मौका दिया जाए बेटियां कभी किसी को धोखा नही देती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *