पतौरा महादेव मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल करने की मांग

0
13
Spread the love

जनकपुरधाम/रौतहट: मौलापुर नगर पालिका की मेयर रिना कुमारी साह ने सरकार से अनुरोध किया है कि रौतहट जिले के मौलापुर स्थित प्राचीन पतौरा महादेव मंदिर को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने इस ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए सरकार से विशेष ध्यान देने की अपील की।

मेयर साह ने यह मांग मौलापुर में आयोजित मधानी महायज्ञ की जानकारी देने के लिए हुए संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने सरकार पर महादेव मंदिर और महायज्ञ की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा करवाई जा रही खुदाई का काम अधूरा और अव्यवस्थित है।

मधानी महायज्ञ का आयोजन 23 से 27 फरवरी तक:

मेयर साह ने मधानी महायज्ञ को प्राचीन धार्मिक परंपरा बताते हुए कहा कि यह बिना ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से संपन्न किया जाता है। यह महायज्ञ 23 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

भारत-नेपाल के कलाकार और पहलवान लेंगे हिस्सा:

मेयर साह ने जानकारी दी कि इस महोत्सव में भारत और नेपाल के ख्यातिप्राप्त कलाकार भाग लेंगे, जिनमें रवि किशन और विनय बिहारी जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके अलावा, दंगल प्रतियोगिता में नेपाल और भारत के नामी पहलवान भी हिस्सा लेंगे।

हजारों वर्षों पुराना यह प्राचीन महादेव मंदिर नेपाल सरकार के 100 प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। मेयर साह ने बताया कि भगवान शिव की पूजा यहां एक अनूठी और मौलिक शैली में की जाती है, जिससे यह मंदिर न सिर्फ नेपाल, बल्कि भारत और पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है।
मधानी महोत्सव के प्रमुख अतिथि पूर्व मंत्री एवं आजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु साह होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here