Delhi Politics : सिसोदिया को समन पर घमासान, जबरन हटाये गये आप नेता, जमकर हुई धक्का-मुक्की

0
244
Spread the love

संजय सिंह ने कहा-सांसद के साथ जुल्म कर रहे हैं, पूरी गुजरात की जनता देख रही है, इनको जवाब देगी गुजरात चुनाव में, आज जो साजिश है सिसोदिया को गिरफ्तार करने की उसका जवाब जनता वोट से देगी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ की जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। आप सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से सुरक्षाकर्मियों की धक्का-मुक्की भी हुई। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिं भी वहां मौजूद थे। संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। आप कायर्कर्ताओं को जब पुलिसकर्मियें ने हिरासत में लिया तो संजय सिंह ने कहा कि सांसद के साथ जुल्म कर रहे हैं। पूरी गुजरात की जनता देख रही है। इनको जवाब देगी गुजरात चुनाव में। आज जो साजिश सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश है उसका जवाब जनता वोट से देगी। पुलिस का कहना है कि आप सांसद और कार्यकर्ताओं ने यहां पहले से ही धारा 144 का उल्लंघन किया है।

कहा जा रहा है कि आबकारी नीति एफआईआर में नामजद अन्य आरोपियों से संबंध और छापे के दौरान बरामद दस्तावेज के संबंध में दिल्ली के डिप्टी सीएम से पूछताछ हुई है। ज्ञात हो कि सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया पार्टी कार्यालय और उसके बाद वहां से राजघाट पहुंचे थे। दूसरी ओर बड़ी दादाद में समर्थक मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर इकट्ठा हो गये थे ताकि वे उनके साथ सीबीआई मुख्यालय तक जा सकें। सिसोदिया के पूछताछ के लिए रवाना होने से पहले उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हो गये। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर ११ बजकर 15 पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कर्यालय ले जाया गया। सीबीआई ने अगस्त में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एजेंसी ने सिसोदिया के परिसरों पर छापेमारी की और गाजियाबाद के एक बैंक में उनके लॉकर की तलाश भी ली । सीबीआई युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलील रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

सिसोदिया ने किया ट्वीट

मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले सोमवार को कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले सोमवार को कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुना प्रचार में जाने से रोकना है। उन्होंने कहा कि जब जब मैं गुजरात गया मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनवाएंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें। गुजरात के लोग भी पढ़ें और तकरक्की करें। लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रकार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा-बच्चा अब चुनव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here