दिल्ली भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा मनीष सिसोदिया के यहां पर पड़े ईडी के छापों को लेकर कहा है कि मनीष सिसोदिया तो जेल जाएंगे ही अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी खुद इतनी भ्रष्टाचार में डूब गई है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का जेल जाने ना नंबर आ गया है।
न्यूयार्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर प्रकाशित हुई खबर पर केजरीवाल के मेहनत करने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अच्छे काम की खबर के लिए किसी अखबार में छपवाने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती है। केजरवाल का बयान ही बता रहा है कि उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स में मैनेज कर दिल्ली शिक्षा मॉडल की खबर प्रकाशित कराई है। न्यूयार्क टाइम्स की सफाई पर उन्होंने कहा कि जो अखबार मैनेज कर खबर छाप सकता है पर वह सफाई भी तो अपनी विश्वसनीयता में ही देगा।
भाजपा नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति का बहुत नुकसान किया है। भावनात्मक मुद्दों पर लोगों को भ्रमित कर केजरीवाल दिल्ली के लोगों को निठ्ल्ला बना रहे हंै। उन्होंने जहां शराब नीति का कबाड़ा कर दिल्ली के युवाओं को शराबी बना दिया है वहीं सब कुछ फ्री कर उन्हें बेकार भी कर रहे हैं। सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि भाजपा ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा बनाया है ओैर आम आदमी पार्टी युवाओं को निठल्ला बनाने में लगी है। आम आदमी पार्टी के जितने भी बड़े नेता हैं उन सबको भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाना ही होगा। आम आदमी के नाम पर राजनीति करने वाले नेता अब खास हो गये हैं। आम आदमी को तो ये लोग अपने पास फटकने भी नहीं देते। हां वोट लेने के लिए इन लोगों को आम आदमी याद आता है। भाजपा केजरीवाल का असली चेहरा लोगों के सामने लाकर रहेगी।