Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान हुआ सदन में हुआ बवाल, जमकर हुई तु-तु मैं मैं

0
273
Spread the love

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी थी.  वोटिंग से ठीक पहले सदन में जमकर हंगामा हो गया. ‘आप’ और बीजेपी के पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी को ही घेर लिया और धक्कामुक्की के बीच माइक तक टूट गया. इसी बीच, महिला पार्षदों के साथ भी धक्का मुक्की हुई. पुलिस ने बीच-बचाव किया. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी और ‘आप’ के तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

CM केजरीवाल पहले से ही कर रहे थे पार्षदों को उकसाने की प्लानिंग 

BJP के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री दो दिन से एल्डरमैन के मुद्दे पर बयानबाजी एवं पत्राचार कर रहे थे, वह सीधा-सीधा अपने पार्षदों को हिंसा करने के लिए उकसा रहे थे

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के सदन में आज जो हिंसा का खेल देखा गया वह कहीं न कहीं स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा उकसाया हुआ था। गत दो दिन से जिस तरह मुख्यमंत्री स्वयं कानूनी प्रावधानों की अवहेलना कर एल्डरमैन के मुद्दे पर बयानबाजी एवं पत्राचार कर रहे थे, वह सीधा-सीधा अपने पार्षदों को हिंसा करने के लिए उकसा रहे थे।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि जिस तरह आज निगम सदन में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्षदों को नए पार्षदों को पीठासीन अधिकारी की मेज पर चढ़ने के लिए उकसाते देखा गया। भाजपा के कई पार्षदों के चोंटे आईं हैं खासकर एन्ड्रयूज गंज के पार्षद श्री शरद कपूर को गम्भीर चोट आई जिसके लियें अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा है। यह साफ दर्शाता है कि आज की हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले से सारी योजना बनाई हुई थी।

कितना गिरोगे भाजपा वालों!

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?”

आप पार्टी ने शुरू की गुंडागर्दी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ‘आप’ पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “49 से 134 होते ही AAP के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी.. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना , कानून को न मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का.. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.. #urbanNaxalAAP”

ये है गुंडागर्दी  बीजेपी की

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा, “आपके सामने हमारे पार्षद बैठे हैं. जिनके कपड़े फाड़ दिए. हाथ को कांच से काटा है. खून बहा है. ये गुंडागर्दी है बीजेपी की, सबको दिख रहा है. शपथ ही नहीं हुई और इस हरकत पर उतर आए.”

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी पूरी घटना के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “बीजेपी की गुंडागर्दी शुरू हो गयी है. हमारे पार्षदों को धक्का दिया गया, पीटा गया है. ये हर मामले में मनमानी करते हैं. संवैधानिक प्रक्रिया का कोई पालन नहीं किया जा रहा, विरोध किया तो हमारे पार्षदों के साथ मारपीट पर उतर आए.”

दिल्ली नगर निगम का काला दिन

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आप को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “आज दिल्ली नगर निगम का काला दिन है. जिस तरह मारा पीटा गया, तोड़फोड़ की गई, वह निंदनीय है. आज राजधानी का दिन शर्म से नीचा हो गया है. आज दिल्ली की जनता को सोचना पड़ेगा. आज पहले दिन ही सदन में तोड़फोड़ की गई. पता नहीं किस बात का डर है.

“कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “इनकी आपसी फूट की वजह से आज तमाशा किया जा रहा है, आज का यह काला दिन है. आम आदमी पार्टी को सीखना होगा कि मेट्रो सिटी कैसे चलाई जाती है. अरविंद केजरीवाल जी को शर्म आनी चाहिए, आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा किया जा रहा है. ये सभी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के इशारे पर चल रहा है.”

धक्कामुक्की के लिए ‘आप’ पार्षद जिम्मेदार

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने धक्कामुक्की के लिए ‘आप’ पार्षदों को जिम्मेदार ठहराया. सांसद ने कहा, “ये पहले दिन ही इस तरह की हरकत पर उतर आए तो जनता का क्या काम करेंगे. प्रोटेम स्पीकर का अधिकार है, वो चाहे जिसे पहले बुलाए शपथ के लिए लेकिन इनको इस पर भी हंगामा करना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here