How I Delete My Instagram Account ?
How I Delete my Instagram Account: कहते है कि अगर कोई चीज Online आ गई है तो वे हमेशा के लिए वे इस दुनिया मे आ जाती है, वे कभी भी Delete नही की जा सकती। ठीक उसी प्रकार आपके सोशल मीडिया के अकाउंट भी डिलीट (deletion) नही किये जा सकते लेकिन आज हम आपको इसे डिलीट करना सिखाएंगे एक ऐसा App से जिसका प्रयोग आप सबसे ज्यादा करते है यानी Instagram की। तो जानिए कैसे आप अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से पीछा छुड़ा सकते है (How I Delete my Instagram Account)।
आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है। वह अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बिताते है। तो बात करे सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप की तो वह है इंस्टाग्राम।
कम टाइम में ही इंस्टाग्राम के करोड़ो युज़र्स बन गए है। इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते है और कई तरह की पोस्ट कर सकते है। लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से ब्रेक चाहते है या फिर आप अपना अकाउंट को डीलिट करना चाहते है(delete my instagram account)। तो इस वीडियो मे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने अकाउंट को डिलीट और डी एक्टिवेट कर सकते है।
हमेशा के लिए Account deletion डिलीट करना –
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे लेकिन आपको एक बात को ध्यान रखने की जरूरत है कि अगर एक बार इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया तो फिर आप अपने Followers, Likes और Comments को रिकवर नहीं कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम ऐप में को ओपन करें
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम Permanently डिलीट करने के लिए आप्शन सिर्फ ब्राउज़र (browser) में शो होता है। इंस्टाग्राम ऐप में नही इसलिए अकाउंट डिलीट करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र का यूज़ करे।
- अब Delete Your Account Page लिंक को ओपन करें
सबसे पहले इंस्टाग्राम के Delete Your Account Page को ओपन करे और अपनी इंस्टाग्राम लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर “Log In” करे।
- अकाउंट डिलीट करने का कारण सेलेक्ट करें
एक बार लॉग इन करने के बाद, Delete Your Account पेज पर जाएं और “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक करके कारण सेलेक्ट करे।
- अब Permanently Delete My Account पर क्लिक करें
अब यदि आप अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो “Permanently Delete My Account” के ऑप्शन पर क्लिक करे और आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट (delete my instagram account) हो गया।
जानिए कितना कारगर है आपके मोबाइल का डार्कमोड
Account को Deactivate करना –
अभी हमने परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करे का पूरा प्रोसेस। तो अब बात करते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate कैसे करे? (deactivate my instagram account)
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को थोड़े टाइम के लिए ही डिलीट करना चाहते है या फिर आप अकाउंट को फिर से बाद में यूज़ करना चाहते है तो आप उसको कुछ टाइम के लिए Deactivate भी कर सकते है(deactivate my instagram account)। तो आइये आपको बताते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट Login करें।
- इसके बाद इंस्टा अकाउंट में लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और उसके बाद “Edit Profile” आप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, आपको स्क्रॉल डाउनलोड करके सबसे निचे जाना है वहां आपको “Temporarily Disable My Account” का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद जैसे ही Temporarily Disable My Account ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ और भी ऑप्शन आएंगे। उनमें से सबसे पहले ऑप्शन “Why Are You Deleting Your Account” में कोई एक कारण को सेलेक्ट करे।
- अब आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालना होगा और वहां पर “Temporarily Disable Account” लिखा है वहां पर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आखिर में ‘Temporarily Disable Account‘ पर क्लिक करें। तो लीजिये दोस्तों आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable हो गया है। मतलब अब जब तक आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Reactive नहीं करते है तब तक आपके फोटोज, कमेंट्स और लाइक्स हाईड हो जायेंगे।
उम्मीद है अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट (How I Delete my Instagram Account ) करने में मदद करनी मिलेगी। फिर चाहे आप फिर से नई शुरुआत करना चाहते हो या फिर पीछा छुड़ाना चाहते हों। आपके लिए ये खबर हमारे साथी स्नेहा जी ने लिखी है।