नेत्र चिकित्सक को गोली मारकर हथियार लहराते अपराधी फरार

0
84
Spread the love

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। तभी तो जिले में दो घंटे के अंदर गोलीबारी की दो बड़ी घटना हुई है। कल्याणपुर की घटना के बाद एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने 15 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर एक डॉक्टर को गोली मार दी है।

जख्मी डॉक्टर को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सोमवार की देर शाम वैनी थाना के वैनी गांव में हुई है। जख्मी डॉक्टर मुजफ्फरपुर के ढोली थाना क्षेत्र के रामी रामपुर निवासी दिनेश कुमार पांडेय का पुत्र अमृत राज अमर बताये जाते हैं। घटना उनके वैनी वार्ड 11 स्थित ससुराल में घटी है। उन्हें बांए पैर में गोलियां लगी हुई है।

सोमवार देर शाम घटना तब हुई जब वे अपने ससुराल में दरवाजे पर टहल रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दरवाजे पर घेर कर पहले गालीगलौज की। इसके बाद नेत्र चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर घर एवं आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और आनन फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर के ढोली रामीरामपुर निवासी अमृत राज नेत्र चिकित्सक हैं। जो समस्तीपुर के काशीपुर मुहल्ला में अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं। वैनी ओपी क्षेत्र के वैनी गांव में उनका ससुराल है। सदर अस्पताल में जख्मी डॉक्टर ने बताया कि सोमवार की शाम ससुराल में दरवाजे पर टहल रहा था।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और दरवाजे के सामने ही उन्हें घेर लिया। पहले बदमाशों ने गाली गलौज किया और कहा कि 15 लाख रूपये क्यों नहीं दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली बाएं पैर में जांघ के पास लगी है।

उधर, जानकार सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर का किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस वजह से यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस को एक खोखा, एक गोली और एक मैग्जीन बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here