छठे चरण चुनाव में 28 प्रतिशत उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मुकदमा

0
57
Spread the love

रामनरेश

पटना । लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के 85 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें से 22 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने छठे चरण के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया।छठे चरण मे 8 सीटों पर मतदान 25 मई को होगा। इन 8 सीटों के 85 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें से 22 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चार उम्मीदवारों के ऊपर हत्या का मामला चल रहा है। तीन उम्मीदवारों के ऊपर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है. आठ लोकसभा क्षेत्र में 34 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें सात के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं।

एडीआर रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार राजद के विजय कुमार शुक्ला पर कुल 18 मामला चल रहा है। महाराजगंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर कुल 5 मामले चल रहे हैं। सिवान से चुनाव लड़ रहे जीवन कुमार पर कुल आठ आपराधिक मामले चल रहे हैं। पश्चिम चंपारण के बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल पर कुल पांच मामले चल रहे हैं।

वैशाली से चुनाव लड़ रहे विनोद कुमार शर्मा पर तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं। सिवान से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध बिहारी चौधरी पर दो मामले चल रहे हैं। पूर्वी चंपारण से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर राजेश कुमार पर पांच आपराधिक मामले चल रहे हैं। शिवहर से राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल पर दो मामले चल रहे हैं।

कांग्रेस के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे आकाश पर तीन मामले चल रहे हैं। बाल्मीकि नगर से आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं दीपक यादव पर तीन मामले चल रहे हैं। वैशाली से लोजपा से चुनाव लड़ रही वीणा देवी पर तीन मामले चल रहे हैं। बीजेपी से पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे राधा मोहन सिंह पर दो मामले चल रहे हैं। सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हिना शहाब पर दो मामले चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here