भाकपा-माले प्रखंड में चलाएगी सघन प्रचार अभियान : प्रो. उमेश

0
85
Spread the love

भाकपा माले प्रखंड कमिटी की एक दिवसीय बैठक संपन्न 

सुभाषचन्द्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। प्रखंड के मोरसंड पंचायत में भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार उपस्थित थे।

बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, नयी सदस्यता, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध के पाठकों की संख्या बढ़ाने, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित हेतु प्रखंड में सघन प्रचार अभियान चलने, 14 अप्रैल को पार्टी द्वारा पंचायत स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने, इलेक्टोरल बॉन्ड का जवाब कूपन और जनबल से देने कूपन द्वारा सहयोग राशि लेने, चौक-चौराहा विभिन्न जगह मोदी सरकार के खिलाफ 10साल हिसाब को लेकर नुक्कड़ सभा करने आदि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

वहीं बैठक में भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है लोकतंत्र, संविधान बचाने का यह चुनाव है। इसलिए संविधान,लोकतंत्र विरोधी भाजपा को वोट से चोट देने और इलेक्टोरेल बॉन्ड का जवाब में कूपन और जनबल से लिए गांव-गांव में घर-घर जाने का अभियान माले द्वारा लिया गया।

उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए भाकपा-माले भाजपा के सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की साजिशों का भंडाफोड़ करेगी व 10 साल का हिसाब का जवाब, लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए इस समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित हेतु माले सघन प्रचार-प्रसार, नुक्कड़ सभा आदि अभियान को जन-जन तक पहुंचाएगी।

मौके पर भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर राय, रौशन कुमार यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य अखिलेश सिंह, दिनेश राय, रविंद्र सिंह, जितेंद्र राय आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here