-कहा:दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
-परिजनों को हरसंभव मदद का माले नेताओं ने दिया भरोसा
पूसा(समस्तीपुर)। देश में बहुचर्चित एआई इंजीनियर मृतक अतुल सुभाष के पूसा रोड स्थित आवास पर मंगलवार को भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, युवा समाजसेवी राहुल राज ने अतुल सुभाष के शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढ़ाढस बंधाया। माले प्रखंड सचिव ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।
अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी माले प्रखंड सचिव से बातचीत करते-करते फफक कर रोने लगे व अपने पोते व्योम (04 साल) को अपने पास रखने की
अपील करने लगे। माले नेताओं ने अतुल सुभाष की माँ व भाई से भी मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।