भाग्योदय प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट

0
33
Spread the love

भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष आचार्य राम महेश मिश्र की उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से लखनऊ राजभवन में शिष्टाचार भेंट हुई। उन्होंने बताया कि राजभवन स्थित कार्यालय में गवर्नर साहिबा से मिलना बड़ा सुखद था। भाग्योदय प्रमुख ने समाज जागरण को बताया कि राज्यपाल से प्रदेश/देश की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त मुख्य विसंगतियों को दूर करने समेत राष्ट्र निर्माण के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता का सुअवसर मिला। श्री मिश्र ने राज्यपाल को भाग्योदय फाउंडेशन की सद्यप्रकाशित पॉकेट बुक “समग्र व्यक्तित्व निर्माण एवं सफल जीवन के 108 महत्वपूर्ण सूत्र” की प्रति भी भेंट की।

इस अवसर पर दून इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर के निदेशक डॉ. जसमीत साहनी तथा भाग्योदय फाउंडेशन की सहगामी संस्था किशन शान्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हरीश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here