नामांकन में पार्षद प्रत्याशी ने दिया झूठा शपथ पत्र

0
9
Spread the love

आरोप : नामांकन के समय एचडीआर एक्ट के केस की बात छिपाई
इंद्री नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंची शिकायत
एसडीएम बोले : झूठा शपथ पत्र देना गलत, जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे

इंद्री(सुनील शर्मा)
पार्षद बनने की चाह में प्रत्याशी गलत जानकारी देने से भी बाज नहीं आ रहे। इंद्री नगरपालिका चुनाव के लिए आए नामांकन में झूठा शपथ पत्र देने का मामला सामने आया है। नामांकन पत्रों की जांच के समय इंद्री नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मुंजाल के पास सबूतों के साथ शिकायत पहुंची। शिकायत में आरोप लगाया गया कि वार्ड-14 के पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने अपने नामांकन में जो शपथ पत्र दिया है वह झूठा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड नामांकन पत्र में दी गई जानकारी सही नहीं है। जितेंद्र कुमार ने नामांकन में कहा है कि उसके ऊपर कोई केस नहीं है। जबकि इंद्री थाने में वर्ष 2023 में जितेंद्र पर एचडीआर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके अलावा कुछ अन्य केस भी हैं। आरोप है कि प्रत्याशी ने यह बात चुनाव के लिए सौंपे नामांकन के समय छिपाई। झूठा शपथ पत्र देकर चुनाव आयोग को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। इसलिए आरोपी का नामांकन पत्र रद्​द कर झूठा शपथ पत्र देने पर प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे चुनाव आयोग के साथ ही डीसी उत्तम सिंह व एसडीएम सहित कई अन्य उच्च अधिकारियों को भी की है। इधर, आरोपी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार का कहना है कि उस पर सिविल केस है। मेरे ख्याल से इसका जिक्र नामांकन के समय किया गया था। मेरा नामांकन सही है।

एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा : प्रवीन

 

शिकायकर्ता प्रवीन ने बताया कि एसडीएम ने पहले तो सुनने से इंकार कर दिया था। लेकिन उन्हें मामले की गंभीरता के बारे में बताया गया तो वह भी दंग रह गए। एसडीएम ने उनके सामने कहा है कि झूठा शपथ पत्र देना सही नहीं है। उन्होंने पार्षद प्रत्याशी पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस मामले की शिकायत एसडीएम के साथ ही डीसी व चुनाव
वार्ड-14 से 4 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
नगरपालिका इंद्री में 14 वार्ड हैं। इन सभी वार्डों से पार्षद पद के 76 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। वार्ड-14 से पार्षद पद के लिए जितेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार व गुरतेग सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा की जाएगी।

4 प्रत्याशियों सिंचाई विभाग की जमीन दबाने के आरोप

 

वार्ड-10 से पार्षद प्रत्याशी मनोज ने कहा कि उनके वार्ड से कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। मनोज ने आरोप लगाया कि बाकी के चारों प्रत्याशियों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा है। सिंचाई विभाग ने इन्हें नोटिस भी जारी कर रखा है। जमीन की नकल के साथ मंगलवार को एसडीएम अशोक को शिकायत करने के लिए आया था। एसडीएम ने मेरी सुनवाई करने से ही इंकार कर दिया।

मामले की जांच करेंगे : अशोक मुंजाल

एसडीएम अशोक मुंजाल ने कहा कि वार्ड-14 के पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के द्वारा झूठा शपथ पत्र देने की शिकायत आई है। यदि ऐसा है तो यह गलत है। इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here