-नगवा में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
-जीविका दीदियों की जमकर की तारीफ
मोहन कुमार सुधांशु/ वैशाली
जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात योजना पर अपनी मोहर लगाई है। जिसमें बाया नदी का उराही, बरैला चौर का विकाश और सौनदर्जी करण महुआ मे ग्रिड सब स्टेशन तथा चार प्रखंडो मे पावर सब स्टेशन का निर्माण, हाजीपुर शहर से जल निकासी और नाला का निर्माण, गोरौल मे डिग्री कालेज की स्थापना, गंडक नदी के हाजीपुर साइड मे छूटे हुये भाग मे तटबंध का निर्माण एवं सुदृद्धिकरण का कार्य और आमस -दरभंगा के किनारे एक हजार 293 एकड भूमि पर बड़ा अधोगिकी पार्क का निर्माण कराने की घोषणा की।इन कार्यों पर करोड़ो रूपये खर्च होने की बात कही
पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा गांव में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों का हाल पूछा. जीविका समूह के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शोभा कुमारी के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा स्वागत किया गया। वही जीविकादीदी कंचन देवी, अंजू देवी,रीना देवी,बबिता देवी, निर्मला देवी, शोभा,नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी,मीना देवी,नीला देवी सहित अन्य जीविका दीदियों द्वारा पर्दशनी लगाई गई थी ,जिसमे नीरा, डिजिटल टेबलेट, स्वास्थ्य किट, ग्राहक सेवा केंद्र , मशरूम, श्री अन्य,शहद उत्पादन, दीदी की नर्सरी, सहित विभिन्न सामग्रियों का पर्दशनी लगाया गया था. साथ ही जीविका से जुड़ी महिलाओ ने सीएम से रोजगार देने की मांग भी किया। अगरबती,पापड़, कपड़ा, सिलाई मशीन सहित अन्य रोजगार की जानकारी सीएम ने लिया। सीएम के स्वागत में रंगोली भी बनाई गई थी. वही जीविका दीदियों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ई रिक्सा सौपा. साथ ही मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आवास योजना के तहत जीविका दीदियों को आवास की चाभी सौपी। प्रगति यात्रा के दौरान दिव्यंगों को मोटरचालित ट्राई साइकिल दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिव्यांग कमलेश कुमार, पवन कुमार साह, रामनाथ कुमार, मो आजम एवं नीरज कुमार को बैट्री चलित ट्राई साइकिल की चाभियां सौपी। साथ ही हेमलेट भी सौं।. सभी दिव्यांग ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश दिख रहे थे।
नगवा गांव मे प्रगति यात्रा के दौरान स्वागत करने में विद्यालय के छात्र, छात्राएं भी पीछे नही रहे। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बर्डेन स्मिता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने स्वागत गान एवं रंगोली बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। साथ ही लोगो ने विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित करने की मांगे रखी.