छत्तीसगढ़: सरकारी क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल का शव, पिता का आरोप- हत्या कर शव लटका दिया

0
150
Spread the love

द न्यूज 15  

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के एक सरकारी क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ क्या हुआ? कोई नहीं जानता…पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिसिया जांच के बीच लेडी कॉन्स्टेबल के पिता ने बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं। मामला जांजगीर कोतवाली इलाके का है। मनीराम फर्रे की 30 साल की बेटी सीमा फर्रे नैला भाटापारा इलाके की रहने वाली थीं। वो जांजगीर के एसपी कार्यालय में पदस्थ थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा फर्रे यहां पुलिस कॉलोनी निलयम के सरकारी क्वार्टर में अकेले ही रहती थीं। सुबह जब उनके पड़ोसियों की नजर क्वार्टर की खिड़की पर पड़ी तो अंदर सीमा फर्रे फांसी के फंदे से झूलती नजर आ रही थीं।
यह भयानक मंजर देख कर पड़ोसी सिहर उठे। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सीमा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करीब 9 साल से पुलिस सेवा में शामिल सीमा फर्रे के साथ अचानक क्या हुआ यह कोई नहीं जानता। फिलहाल इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि सीमा फर्रे ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। लेकिन सीमा ने आत्महत्या क्यों की? इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है, लेकिन इधर बेटी की मौत के बाद उनके पिता ने कई ऐसी बातें कही हैं जिससे ऐसा लगता है कि इस मामले में गहरी तफ्तीश की जरूरत है। मृतक कॉन्स्टेबल सीमा के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती क्योंकि वो काफी सुलझी हुई लड़की थी।

पिता के संगीन आरोप : पिता का यह भी कहना है कि वो पिछले 2 दिनों से कॉर रिसीव नहीं कर रही थी। पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और फिर शव को लटका दिया गया है। बहरहाल पिता के इन संगीन आरोपों के बाद अब पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here