उदयपुर में सहारा इंडिया क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

सहारा पीड़ितों की पीड़ा

नवनीत शर्मा, मनोज कुमार जैन, अब्दुल कामरान, रमेश केवलरामानी को बनाया गया है अभियुक्त

भुगतान के लिए दर्ज कराने होंगे अधिक से अधिक मामले : विजय वर्मा  

द न्यूज 15 

जयपुर/उदयपुर। उदयपुर में सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ गणपत सिंह नामक सहारा पीड़ित ने प्रताप नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है। यह जानकारी राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने दी है। उन्होंने कहा है कि अच्छा लगा रहा है कि हक की लड़ाई के लिए अपने खून पसीने की कमाई के भुगतान के लिए निवेशक आगे आ रहे हैं। उन्होंने सहारा पीड़ितों से अपील की है कि है कि यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद और अदालत तक लड़ें। अधिक से अधिक कानूनी कार्रवाई करें और सहारा प्रबंधन पर भुगतान के लिए दबाव बनाएं।

सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के चमचों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए युद्ध स्तर से जुट जाएं। उन्होंने कहा है कि प्रताप नगर थाने में जो मामला दर्ज हुआ है। वह लोकल मैनेजमेंट के खिलाफ है। इस मुकदमें में नवनीत शर्मा, मनोज कुमार जैन, अब्दुल कामरान भूतपूर्व जनरल चीफ रमेश केवलरामानी और तमाम अधिकारी अभियुक्त हैं। विजय वर्मा ने कहा है कि जो लोग गरीब जनता को आज भी खून के आंसू रुला रहे हैं। उनके खिलाफ अधिक से अधिक मामले दर्ज किये जाएं। संगठन का जो उदयपुर की जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा सहारा पीड़ितों की लड़ाई लड़ता रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *