कांग्रेस को बचाने आए थे पर न बचा सके अपनी भी सीट : सुरेंद्र कुमार सिंह 

0
96
Spread the love

बीजेपी नेता ने पप्पू यादव और कन्हैया कुमार  साधा निशाना 

कहा – लालू की चाल से कांग्रेस हुई चित 

द न्यूज 15 ब्यूरो 
नई दिल्ली/पटना।  बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जो नेता कांग्रेस को बचाने आए थे, वह अपनी सीट भी नहीं बचा सके। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और कन्हैया कुमार लालू यादव की चाल में चित्त हो गए। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल वामदलों के पृष्ठभूमि से आए थे और कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया था, लेकिन महागठबंधन के सीट शेयरिंग मैं सीपीआई को बेगूसराय देकर लालू  यादव ने अपने आगे किसी की चलने नहीं दी।
कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे पर वह सीट लालू ने सीपीआई को दे दी। पूर्णिया पर पप्पू यादव को कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए लालू ने भेजा था पर आरजेडी ने वजह सीट अपने पास ही रख ली। सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन में कोई दल नहीं है। बस राजद ही है। लालू प्रसाद ने कांग्रेस को झटका देते हुए एक बड़ा संदेश दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here