रेखा को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधे एक तीर से कई निशाने 

0
21
Spread the love
चरण सिंह 

दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। एक तो महिला होने के नाते आधी आबादी को खुश करने का प्रयास किया गया है। बीजेपी पर इस समय यह जो आरोप लगाया जा रहा था कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली पार्टी का कोई मुख्यमंत्री महिला नहीं है, इसका भी जवाब बीजेपी ने दे दिया है। क्योंकि केजरीवाल एंड टीम को हराया गया है। ऐसे में जैसे केजरीवाल मूलरूप से हरियाणा के हैं। वैसे ही रेखा गुप्ता भी मूल रूप से हरियाणा की हैं। केजरीवाल वैश्य समाज से हैं तो रेखा गुप्ता भी वैश्य समाज से हैं। दरअसल वैश्य समाज बीजेपी से जुड़ा हुआ है। ऐसे में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर वैश्य समाज में भी एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया है।

रेखा गुप्ता की टीम में जो छह और मंत्री हैं। उनमें से प्रवेश वर्मा ओबीसी, आशीष सूद पंजाबी,  मनजिंदर सिंह सिरसा सिख, रविंद्र इंद्राज दलित, कपिल मिश्रा ब्राह्मण, डॉ. पंकज कुमार सिंह राजपूत मतलब बीजेपी ने दिल्ली सरकार में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व लेकर बड़ा संदेश दिया गया है। दरअसल दिल्ली में राज करने के लिए केजरीवाल एंड टीम का मुकाबला करने के लिए  बीजेपी ने तैयार कर ली है। रेखा गुप्ता के नाम पर आधी आबादी को साधने की कोशिश की गई है तो केजरीवाल एंड टीम से भिड़ने के लिए प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह रहेंगे।
दरअसल इसी साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव है। इसलिए रेखा गुप्ता के माध्यम से आधी आबादी को साधा जाएगा। पंकज कुमार सिंह के माध्यम से बिहार के चुनाव के लिए भी बड़ा संदेश दिया गया है। प्रवेश वर्मा गुर्जरों और जाटों को साधेंगे। रविंद्र इंद्राज को कैबिनेट में लेकर दलितों में बड़ा संदेश दिया है। क्योंकि अब बीजेपी के सामने जहां केजरीवाल एंड टीम से मुकाबला करना है वहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना है।
केजरीवाल एंड टीम जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर रेखा सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठी है। बीजेपी को यह भी समझ लेना चाहिए कि आप का वोट बैंक ज्यादा कम नहीं हुआ है। बस सीटें कम हुई हैं। ऐसे में आप जब भी रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर होगी तो जोरदार टी तरीके से होगी। हालांकि बीजेपी में उत्तर प्रदेश को छोड़ दिया जाए तो सभी राज्यों के निर्णय गृह मंत्री अमित शाह के लेने की बात सामने आती है पर प्रवेश वर्मा दिल्ली में ऐसे दमदार नेता रहेंगे जो निर्णय लेने में बोल्ड माने जाते हैं। केजरीवाल एंड टीम को हराने में सबसे अधिक योगदान प्रवेश वर्मा का ही है। वैसे भी आप के नेता केजरीवाल को हराने वाले केजरीवाल तो प्रवेश वर्मा ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here