द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में गऊ माता की देखभाल एंव चारा आदि के रखरखाव के संबंध में गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल को अवगत कराया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव मुकुल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा मोनिका यादव, व्यापारी नेता एंव पत्रकार सचिन अग्रवाल व डा० खिजर जावेद खान किरतपुर, रूस्तम यादव, जिला पशुपालन अधिकारी डा० लोकेश अग्रवाल सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सोमवार को नजीबाबाद के डाक बंगले पर गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल का गौ प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। दीपक गोयल से गौ-शाला के हालात संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में पुनः जनपद का दौरा करेंगे और गौशाला का निरीक्षण किया जायेगा।