पिछले लंबे समय से टेलीकाम कंपनी BSNL बुरे दौर से गुजर रही है, ऐसे में भारत सरकार ने BSNL के लिए करीब 1.64 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है, जो कि BSNL के रिवाईवल का काम करेगा, इसी के साथ BBNL कंपनी को भी BSNL कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जाएगा, अब देखना होगा कि जब भारत में 5G सेवा बस शुरु होने के करीब है, तब BSNL किस प्रकार मार्केट में अपनी वापसी करेगी। इसके साथ सरकार की घोषणा, उसके परिणामों को जानेंगे आज के इस वीडियों में।