साले को फंसाने के चक्कर में खुद फंसा बहनोई, पुलिस ने भेजा जेल

0
6
Spread the love

घोड़ासहन। आपसी रंजिश में साले को हथियार के मामले में फंसाने की साजिश बहनोई को भारी पड़ गई। पुलिस जांच में सच सामने आने के बाद बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है, जहां चिरैया थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव निवासी अमित सिंह ने अपने साले गोविंद कुमार को फंसाने के लिए उसकी बाइक के टूल बॉक्स में हथियार रखकर पुलिस को गुप्त सूचना दी थी।

टेक्निकल जांच में खुली पोल:

पुलिस ने ज्ञान ज्योति स्कूल के पास छापेमारी कर गोविंद की बाइक के टूल बॉक्स से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन, जब गोविंद की पत्नी कंचन ने बहनोई अमित पर पहले भी फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया, तो एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार को सौंपी।

टेक्निकल सेल की मदद से जब मोबाइल कॉल डिटेल्स (CDR) निकाला गया, तो पता चला कि पुलिस को सूचना देने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद बहनोई अमित ही था। कॉल के समय उसका मोबाइल लोकेशन गोविंद के घर के पास पाया गया, जिससे पुलिस को शक और गहरा हो गया।

पुलिस पूछताछ में बहनोई ने कबूली साजिश:

जब पुलिस ने बहनोई अमित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उसने आपसी विवाद के कारण गोविंद को फंसाने के लिए साजिश रचने की बात कबूल ली। पुलिस ने निर्दोष गोविंद को रिहा कर दिया और अमित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका:

इस मामले के अनुसंधान में सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार और पुअनि मधुकर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here