किरतपुर। क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने नया गांव बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने कहा है कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा।
बुधवार को क्षेत्र के नया गांव बिजली घर पर भाकियू अराजनैतिक द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन धरना शूरु कर दिया गया। ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द राजपूत ने कहा कि गांव-गांव सड़केंं टूटी हुई हैं। 10 घंटे लाइट की मांग की गई। जितने मीटर खराब है उन्हें बदलवाने की मांग की गई। नया गांव बिजली घर की 33 हजार की लाइन की मरम्मत होनी चाहिये। मीटर 2 से 3 किलो वाट कराये जा रहे है उन्हें सही किया जाए। जब तक किसानों की यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। अरविन्द राजपूत की अध्यक्षता एंव डिम्पल राजपूत के संचालन में आयोजित धरने में मुकुल राजपूत, गजेंद्र सिंह, मनोज राजपूत, मुकेश, मूला सिंह, किशोर राजपूत, संदीप, अंशुल राजपूत, वेद प्रकाश, लाल, गोपाल, कपिल राजपूत, राम कुमार फौजी, कपिल राजपूत, प्रवेश, गंभीर, धनु, सुशील, मनोहर, पवन, सोनू राजपूत, राजीव, देवेन्द्र प्रधान, हितेश चौधरी, नीटू, शैलेंद्र, जसवंत, सुभाष आदि किसान मौजूद रहे।