चरण सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह से बीजेपी ने झुग्गियों के प्रधानों से पीएम मोदी के स्वागत कराने की व्यवस्था की गई है। इससे बीजेपी की आम आदमी पार्टी का वोट बैंक कब्जाने के रूप में लिया जा रहा है। यह माना जा रहा है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी महिलाओं के लिए बसों में फ्री सफर, 200 यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह भी दिया जाएगा। बीजेपी की यह रणनीति हर किसी को अचंभित कर रही है कि बीजेपी झुग्गियों को सम्मान देने जा रही है।
दरअसल झुग्गियों का वोटबैंक अरविन्द केजरीवाल का ही माना जाता है। ऐसे में पीएम मोदी ने रणनीति बनाई है कि सबसे पहले केजरीवाल के इस वोटबैंक को बीजेपी से जोड़ा जाए। उम्मीद भी यह जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भी पीएम मोदी आम कार्यकर्ता को ही बनाएंगे। मतलब दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ही चमकेंगे। दिल्ली में यह धारणा है कि केजरीवाल झुग्गियों के बल पर ही 12 साल दिल्ली पर राज कर गए। बीजेपी की रणनीति है कि अब केजरीवाल का झुग्गियों का वोट अब हथिया लिया जाए।
दरअसल बीजेपी के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन हो, उसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि दिल्ली पर अब राज कैसे किया जाए। कैसे आम आदमी पार्टी के वोट बैंक को कब्जाया जाए। कैसे आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के पीएमएलए मामले में जिस तरह से ईडी ने यूं टर्न लिया है। ईडी भी अब सत्येंद्र जैन की मांग में सहमति जता रही है। मतलब सत्येंद्र जैन पर बीजेपी डोरे डाल रही है। ऐसे में मनीष सिसोदिया और आतिशी को भी परेशान किया जाएगा।
दरअसल 1 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे। इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा।