बाबा साहब गॉड गिफ्ट है जो सदियों से सदियों तक अमर रहेंगे : इकराम राव

0
10
Spread the love

शामली :: समाजवादी पार्टी के प्रादेशिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे समाजवादी पार्टी जिला शामली की ओर से पिछड़ा वर्ग, मजदूर सभा, अनुसूचित जाति के नेताओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओ द्वारा गृहमंत्री (भारत सरकार )अमित शाह के सविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के प्रति अपनी मानशिकता संसद मे जाहिर की है जिससे उनके अनुयायी गरीब दलित मजदूर पिछड़ा अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के साथ साथ अन्य देशो मे भी बाबा साहब के सिद्धान्तओ को मानने वालों को आघात पहुंचा है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरा उत्तर प्रदेश आज 21 दिसम्बर को अमित शाह के इस्तिफे ओर माफ़ी की मांग करता है, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा )ने कहा की जिस संसद की गरिमा मे देश के पक्ष -विपक्ष नेतृत्व वाले नेता सदन नेता एक मज़बूत भारत की दिन रात सेवा करते है, ऐसे मे ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा कोई भी अनैतिक बयान निदनीय है, जिसकी आज देश से लेकर विदेश तक भी घोर निदा हो रही है, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष इकराम राव ने कहा की आज सर्वसमाज मे डा. भीमराव अम्बेडकर को गॉड गिफ्ट की उपाधि दी गयी है क्यूंकि उन्ही के सिद्धान्त इस देश की मज़बूत नीव बन चुके है, ऐसे महापुरुष सदियों से सदियों तक अमर रहते है, सपा नेता विक्की देशवाल ने कहा की ज़ब ज़ब चुनाव आता है तो ये नेता खुद को बाबा सहाब के अनुयायी बताने मे पीछे नहीं हटते है, जिनका इस तरह बयान बाजी से दलित समाज के साथ साथ सर्वसमाज भी इस्तिफे की मांग करता है, राशिद मलिक (जिला सचिव )ने कहा है की ग्रहमंत्री के इस बयान पर देश मे सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन जिस तरह हो रहा है इससे अमित शाह को स्वम ही इस्तीफा दे देना चाहिए,ज्ञापण मे इकराम राव (जिलाध्यक्ष मजदूर सभा ) रविन्द्र पाल (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा )राजन तेजान ( पूर्व जिलाध्यक्ष sc/st)रहीश मिर्जा (जिलाउपाध्यक्ष पि. व.)राशिद मलिक (जिला सचिव पि. व. सपा शामली )विक्की देसवाल, ऋतिक बौद्ध, बाबू मलिक, शौकीन अब्बाशी, डा. राजकुमार कश्यप,डा. अनुज सैनी, वकार राव, प्रमोद कश्यप ,बहन सारिका मलिक, सतबीर सैनी, कृष्ण कश्यप, सचिन मलिक,पाल सिंह, सावन गौतम, इंतज़ार मंसूरी,संदीप शेरवाल आदि भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी शामली को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापण दिया!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here