जलालाबाद (शामली)– समाजवादी पार्टी के पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA)जागरूक पखवाडा के तीसरे दिन(28दिसम्बर शनिवार )थानाभवन विधानसभा मे क़स्बा जलालाबाद के युवाओं को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतो को रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा )द्वारा अवगत कराकर समाजवादी पार्टी मे राजनैतिक भागीदारी पी. डी. ए. की ताकत बताई, रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की आज के युवाओं मे बाबा सहाब के मिशन के प्रति जागरूकता है, जो पी, डी, ए की राजनैतिक भागीदारी मे अहम भूमिका निभाएंगे,साथ रहें इकराम राव(जिलाध्यक्ष मजदूर सभा )राशिद मलिक(जिला सचिव पिछड़ा वर्ग )डा. अनुज सैनी(ITसेल शामली )मौ,हम्माद(नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जलालाबाद शामली )दीपक सैनी, अरशद,समीर मलिक,परवेज कुरैशी,साकिब शाह,इरशाद अहमद,उमर राजपूत,आयाज राजपूत,सोनू रंगरेज़,जुनैद जोगी,मुनीर,अब्दुला मनिहार आदि