अशोक चौधरी बने जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव

0
67
Spread the love

 सीएम नीतीश ने अपने ‘मानस पुत्र’ का बढ़ाया रुतबा

  पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का रुतबा पार्टी में बढ़ा दिया है। अशोक चौधरी को जेर्डीयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले हाल में आरजेडी से अलग होकर जेडीयू में आए दलित नेता श्याम रजक को भी पार्टी का महासचिव बनाया गया था। पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी ओर से किए गए एक पोस्ट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र से जोड़कर देखा गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि जेडीयू उनके खिलाफ कोई कदम जरूर उठाएगी। लेकिन इन आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी की जिम्मेदारी में बढ़ोत्तरी कर दी है। यहां बता दें कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार को अपना मानस पिता कहकर संबोधित करते हैं।
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कथित तौर पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। चौधरी ने सोशल मीडिया पर ‘छोड़ दीजिए’ थीम पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह नीतीश कुमार पर तंज है। हालांकि, बाद में चौधरी ने सफाई देते हुए नीतीश कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें।
चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से अगर कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिए’। बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए। गिने-चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, अगर एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए। अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए। अगर इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए।’
चौधरी ने आगे लिखा, ‘हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए। बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए। उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड़ दीजिए।’
इस पोस्ट के बाद चौधरी ने नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की और एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’
चौधरी की इस पोस्ट पर जदयू और राजग नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here