विधानसभा के बाहर सरकार तक पहुंचाई आवाज
पटना। बागमती विनाशकारी बांध परियोजना के खिलाफ संघर्ष अब और तेज हो गया है। बागमती संघर्ष मोर्चा (गायघाट) के बैनर तले पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में पीड़ित परिवार और आम जनता ने जुटकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे नरकटियागंज के पूर्व मंत्री एवं विधायक शमीम साहब, गायघाट के विधायक निरंजन राय (भाकपा), वरिष्ठ नेता धीरेंद्र झा और मीना तिवारी। संघर्ष मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव सहित तमाम नेताओं और आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बांध परियोजना को नहीं रोका गया, तो यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।