Ankita Bhandari Murder Case : बीजेपी ने आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य को पार्टी से निकाला, गुस्साई भीड़ ने रिजॉर्ट में लगाई आग

0
188
Spread the love

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले में बीजेपी ने विनोद आर्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें और उनके बेटे अंकित आर्य को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि अंंकित आर्य, पुलकित आर्य का भाई है, सरकार ने उत्तराखंड ओबीसी कमीशन क डिप्टी चेयरमैन पद से भी अंकित आर्य को मुक्त कर दिया है। वहीं इस मर्डर केस में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में आग लगा दी।

बता दें कि पहले भी रिजार्ड को लेकर स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनकी कार मे तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस की सुरक्षा में विधायक को निकाला गया। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ह्रदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। साथ ही उन्होंने अश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और इसके लिए पुलिस उप महानिरीक्षक पी. रेणुका के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here