आसनसोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के उद्देश्य से रानीगंज में अभिषेक बनर्जी की विशाल जनसभा

0
39
Spread the love

  अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल सरकार की योजनाएं गिनतेे हुए मोदी सरकार पर किया जमकर हमला

 अनुप जोशी

रानीगंज । रानीगंज के सीआर सोल राजवाड़ी मैदान में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा केंद्र से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस जनसभा में हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता एवं आम जनता पहुंचे।

इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिले के टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,मंत्री मलय घटक,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,असनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय,चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,
पश्चिम व‌र्द्धमान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी व सह सभाधिपति बिष्णुदेव नोनिया,राज्य सचिव,शिवदसान दाशु,विधायक हारेराम सिंह,अभिजित घटक,रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव,बोरो चेयरमैन मुज्जामिल साहज़ादा,महिला जिला अध्यक्ष आसिमा चटर्जी,रानीगंज महिला अध्यक्ष नेहा शाव,उज्जवल चटर्जी,एमआईसी दिव्येंदु भगत,उपाध्यक्ष इंद्राजित चक्रबती,संदीप भालोटिया,ओर भी सहित इस जिले के तमाम टीएमसी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
यहां पर अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल में कानून व्यवस्था पर उंगली उठाती है जबकि केंद्र सरकार की ही एनसीआरसीबी के रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में अगर सबसे सुरक्षित शहर कोई है तो वह है कोलकाता उन्होंने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश हो या बिहार राजस्थान महाराष्ट्र मध्य प्रदेश हर जगह पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार किए जाते हैं हजारों की संख्या में वहां पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग प्रताड़ित होते हैं लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं है बंगाल में इस इस तरह के चंद मामले ही दर्ज होते हैं और वह इसलिए क्योंकि यहां पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार है जो कानून व्यवस्था को सुचारू रखती है वहीं उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के इतिहास में सबसे व्यर्थ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं जिनके राज में जनता त्राहि त्राहि कर रही है उन्होंने कहा कि आज महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि ₹400 के गैस का सिलेंडर आज हजार रुपए से भी ज्यादा में मिल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के हक का पैसा रोक कर रखी है और वह इस तरह से बंगाल को अपने अधीन लाना चाहती है लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा बंगाल की जनता अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगी उन्होंने दावा किया कि केंद्र की जि‌स सरकार ने बंगाल को वंचित करने की साजिश रची है इस प्रदेश की जनता ऐसी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी और उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील की आगामी 13 तारीख को जब आसनसोल लोकसभा के लिए मतदान होगा ईवीएम के जरिए भाजपा को माकूल जवाब देना होगा‌ अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी आज भाजपा उसी संविधान को बदलना चाहती है और सारी क्षमता अपने पास रखना चाहती है लेकिन अगर इसे रोकना है तो भाजपा को परास्त करना ही होगा और इसका एकमात्र उपाय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देनी होगी उन्होंने कहा कि देश में हर 5 साल में चुनाव होता है लेकिन भाजपा अब यह कह रही है कि 5 साल में एक चुनाव होगा वन नेशन वन इलेक्शन लेकिन अगर इस बार भाजपा यह चुनाव जीत गई तो भाजपा कुछ ऐसा करेगी जिससे यह होगा वन नेशन नो इलेक्शन इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को परास्त करने की आवश्यकता है । वही आसनसोल लोकसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वह दार्जिलिंग के सांसद थे लेकिन वहां पर उन्होंने कोई काम नहीं किया तो भाजपा ने उन्हें वर्धमान दुर्गापुर खदेड़ दिया किसी तरह से वह जीत हासिल करने में सफल हुए लेकिन वहां पर भी उन्होंने कोई काम नहीं कर दिया तो अब उनको आसनसोल भेजा गया है उन्होंने कहा कि अगर सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया यह साबित करते हैं कि पिछले 5 सालों में उन्होंने अपने पिछले लोकसभा केंद्र में जनता के लिए कोई काम किया है केंद्र सरकार की कोई परियोजना से वहां की जनता को लाभ पहुंचाया है तो वह इस केंद्र में अपने दल के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने नहीं जाएंगे । उन्होंने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार में यहां के लोगों को जो जानकल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है वह और किसी राज्य में नहीं मिलता उन्होंने कहा कि यहां की जनता बंगाल विरोधी भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here