AAP ने गोवा में अमित पालेकर को बनाया CM कैंडिडेट, अनशन कर पाई थी प्रसिद्धि 

0
221
गोवा में अमित पालेकर को बनाया CM कैंडिडेट
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी भले ही उत्तर प्रदेश में कोई खास छाप न छोड़ पा रही हो पर पंजाब और गोवा में वह फाइट में है। यही वजह है कि पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। गोवा पहुंचे आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर के नाम पर मुहर लगा दी है। वैसे भी पालेकर का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार की लिस्ट में सबसे आगे भी चल रहा था। आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज का होगा। अमित पालेकर के नाम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ नेताओं ने राजनीति पर कब्जा कर रखा है। वे सत्ता से पैसा कमाते हैं और फिर पैसे से सत्ता हासिल करते हैं, अब इसे बदलना है।
कौन हैं अमित पालेकर?: अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और पिछले दिनों अपनी भूख हड़ताल को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे। अमित ने पुराने गोवा में UNSECO संरक्षित जगह पर बने एक बंगले को अवैध बताकर भूख हड़ताल की थी। इस दौरान जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी तब दिल्ली सीएम केजरीवाल उनसे मिलने भी गए थे। इसके बाद गोवा सरकार को अमित की मांग के आगे झुकना पड़ा था और अवैध बंगले के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी थी। बता दें पालेकर गोवा में एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। वे पहले राजनीति में नहीं थे।
मां रह चुकीं हैं सरपंच: अमित पालेकर राजनीति में नहीं थे, लेकिन उनकी मां दस साल तक सरपंच रह चुकीं हैं। अमित पालेकर कोरोना के वक्त लोगों के बीच रहकर मदद पहुंचाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए भी सुर्ख़ियों में थे। बताया जा रहा है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में ही अमित पालेकर ने ‘आप’ की सदस्यता ली और केजरीवाल के मिशन के साथ जुड़ गए।

“जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है”: अमित पालेकर के नाम का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, जो नए हैं। हमने कहा था कि हम ऐसा चेहरा देंगे, जिसके दिल में गोवा बसता है। जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है। एक ऐसा शख्स, जो गोवा से सभी लोगों को साथ लेकर चलेगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में भंडारी समाज का बड़ा हिस्सा है। उनके मन में अन्याय की भावना है क्योंकि आजादी के बाद से सिर्फ ढाई साल के लिए भंडारी समाज से कोई सीएम था। अमित पालेकर ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया है और गोवा के लिए वो ईमानदारी से काम करेंगे इसलिए हम आम आदमी पार्टी की तरफ से गोवा के मुख्यमंत्री के लिए अमित पालेकर के नाम का ऐलान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here