आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को दी नई जिम्मेदारी

0
101
Spread the love

Raghav Chadha News : आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को नई जिम्मेदारी दी है।  AAP ने उन्हें सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की अनुपस्थिति में राज्यसभा में पार्टी का नेता बनाया है। सांसद संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है और इस समय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

संसज सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का नेता बनाया गया है। 24 जुलाई को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था, इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी में प्रमुख चेहरा हैं और राज्यसभा में पार्टी की तरफ से बात रखते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयुक्त से जुड़े मामले पर चर्चा के दौरान बात रखी थी।  उनका भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
पिछले सत्र में 11 अगस्त 2023 को राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चितकाल के निलंबित कर दिया गया था। इस फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर दरख्वास्त करने की बात की। फिर 115 दिनों बाद चड्ढा का निलंबन वापस हुआ।

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सासंद हैं। इनमें सबसे अधिक पंजाब से सात सांसद हैं. वहीं दिल्ली से तीन सांसद हैं। राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सांसद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here