कुम्हैड़ा ग्राम देवता प्रांगण में चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
15
Spread the love

किरतपुर। क्षेत्र के गांव स्थित ग्राम देवता पर चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें उपस्थित रहे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।वहीं कार्य संयोजन की प्रशंसा की।

सोमवार को किसानों के महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारतरत्न से सुशोभित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 122वे जन्मदिवस कार्यक्रम( 23 दिसंबर 2024 ‘किसान दिवस’) ग्राम देवता कुम्हैडा ब्लॉक किरतपुर क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर चौधरी साहब को सादर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुला सिंह निवासी मसनपुर ने की।कार्यक्रम संयोजक चौधरी अवनीश निर्वाल,श्री पुष्पेंद्र सिंह, डॉ शिव प्रताप किरतपुर , श्री वीरेंद्र सिंह डबासोवाला ने चौधरी साहब की जीवनी एवं उनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री , भारत के प्रधानमंत्री के रुप में ग्रामीणों तथा किसानों मजदूरों के हित लिए गए कार्यों के बारे उपस्थित लोगों को जानकारी दी।चौधरी सुरेश किरतपुर, श्री योगेंद्र सिंह हैबतपुर, श्री बलराम सिंह, मास्टर अरविंद सिंह मसनपुर, श्री गजवीर सिंह डबासोवाला, श्री नीरज निर्वाल ,श्री यशपाल सिंह एमडी साहब गढीबान, प्रधान देवेंद्र सिंह , चौधरी संजय सिंह, श्री अमित कुमार छितावर, प्रधान विजय सिंह जी, श्री कार्मेंद्र सिंह, श्री हरीश जी, श्री यादराम सिंह प्रजापति पाडला, श्री ब्रह्मपालसैनी , श्री विजय सिंह, श्री आसाराम जी नंदपुर, पत्रकार नंदराम सैनी उमरी, उदयवीर सिंह मेमन, चौधरी सुशील सिंह, श्री मुन्ने सिंह शहाबपुरा रतन, पूर्व प्रधान राम सिंह, श्री अजय सिंह बेगा वाला, श्री वरुण कुमार, श्री शुभम कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री शिव कुमार कश्यप, शादीपुर, श्री जितेंद्र सिंह, श्री नितिन सिंह हकीकतपुर, श्री नितिन कुमार गोपालपुर, ग्राम प्रधान विपिन निर्वाल, श्री सत्यपाल सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह बाहुपूरा, डॉक्टर सुदेश, भूदेव सिंह, पंडित दया स्वरूप शर्मा, पूर्व प्रधान रामकुमार, श्री भारत सिंह, श्री राहुल कुमार जन सेवा केंद्र , श्री चमन सिंह सैनी, डॉक्टर शूरवीर जी, श्री जयदीप भारती कुम्हैडा,मास्टर सलमान जी, श्री मुबश्शिर बेग, श्री अतीक बेग, विनोद कुमार, मुबारकपुर खोसा आदि आदि ने पुष्प अर्पित कर चौधरी साहब को सादर नमन किया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम देवता संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक श्री अवनीश निर्वाल द्वारा सभी को जलपान कराया गया।वही अवनीश निर्वाल द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here