भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम

0
13
Spread the love

सुनील शर्मा

इंद्री। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंद्री की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री के प्रांगण में भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नशे से दुर रहने के लिए एक नाटक का मंचन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई जयप्रकाश बंसल, डॉ ज्ञानचंद, अमित मढान, हितेश व बहन कमलेश बंसल ने किया । उन्होने नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर मनीष खुराना व समय सिंह कांबोज ने नशों से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आई रजनी दीदी ने बताया कि नशे से मुक्त होने के लिए मेडिटेशन के द्वारा हम परमात्मा की शक्तियों को प्राप्त कर व्यसन मुक्त हो सकते है । स्कूल की प्रिंसिपल वंदना चावला ने विद्यार्थियों को कहा कि व्यसन मुक्ति के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है । इस मौके पर अरूण शास्त्री, रूपेश, पीटीआई रितु शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here