21.4 किलोग्राम मादक पदार्थ व चोरी की कार के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार

0
51
Spread the love

मोतिहारी । मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ की एक तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया है।
मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन करते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, यातायात मोतिहारी अतिरिक्त प्रभार सदर 1, मोतिहारी अनुमण्डल के नेतृत्व में बजरिया थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में बजरिया थाना क्षेत्र के सिंधिंया गुमटी ओवर ब्रिज के समीप से मादक पदार्थ के तस्कर को 21.4 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) एवं चोरी की कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में बंजरिया थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नेपाल के वीरगंज जिले के परशुराम पुर निवासी मो० बहाव के रूप में हुई है। विशेष छापेमारी दल का नेतृत्व मोतिहारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक
अभिषेक कुमार कर रहे थे। पुलिस टीम में बजरिया थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, दारोगा कामेश्वर सिंह, परि०पु०अ०नि० किशन कुमार पासवान, नीलम कुमारी, चौकीदार संजय पासवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here