
-आईपीएल में मात्र 35 गेंदों पर लगाया शतक
-बधाई मिलने का सिलसिला हुआ शुरू
समस्तीपुर। रामजी कुमार।
बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आई पी एल एवं टी 20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया। यह आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर लगाया गया शतक है। बताते चले कि इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। यूसुफ पठान ने 2010 में 37 गेंदों में शतक लगाया था। वैभव ने आई पी एल में 18 वें सीजन में 17 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी भी लगाई। इसके बाद 11 वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ छक्का लगाया और 35 गेंदों पर अपना शतक मुकम्मल किया। इस शतक के साथ ही वैभव के शतक के मदद से राजस्थान रॉयल्स को IPL में लगातार 5 हार के बाद जीत मिली। टीम ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। विभव सूर्यवंशी सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। इधर वैभव के इस परफॉर्मेंस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। बिहार सरकार ने वैभव को 10 लाख रुपया इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इधर वैभव सूर्यवंशी के इस कामयाबी पर जिले में जगह जगह जश्न का माहौल बना हुआ है। इनके खुशी में कही पटाखा फोड़ाजा रहा है तो कही मिठाई बांटी जा रही है।