
पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि आतंकियों को पालने-पोषने व संरक्षण देने में माहिर आंतकवाद का सरगना पाकिस्तान अब जमींदोज होने के कगार पर है। भारत में पहलगाम जैसी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले पाकिस्तान की अब खैर नहीं। देष के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के आगे पड़ोसी मुल्क घुटने टेकने लगा है। पीएम मोदी ने बिहार की धरती से खुला ऐलान कर दिया है कि आंतकी और आतंकियों के सरपरस्तों की बची हुई जमीं भी अब छीनने वाली है। उसी क्रम में भारत के द्वारा सिंधु जल सन्धि रद्द करने की घोषणा से ही पाकिस्तान हुक्मरा बिलबिलाने लगा है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत ने जैसे ही जल सन्धि स्थगित किया है। पाकिस्तान के कमोबेश सारे नेता हकलाने लगे हैं। असल में ऐसे ही निर्णय कुषल राजनीति का हिस्सा होता हैं। अब पाकिस्तानी मीडिया भारत द्वारा झेलम में ज्यादा पानी छोड़े जाने की भ्रामक खबर भी फैला रहा है। इस वजह से पाकिस्तान में डर के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी हो चुका है। बावजूद इसके पाकिस्तान का हलक अब भी सूख रहा है। श्री पांडेय ने आगे कहा कि दरअसल भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को लगातार दुनिया भर का समर्थन मिल रहा है।
श्री पाण्डेय ने कहा है कि आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, भारत की सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई का आधार होगा।