10-12 लोगों ने किया सरेंडर
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सौ फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ इन 100 फरार अपराधियो के घर कुर्की के लिए पुलिस जेसीबी के साथ पहुंच गई।
कुर्की के लिए जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस को देखकर कई अपराधियो ने सरेंडर भी कर दिया है। जिसमें जिले के हरसिद्धि, फेनहारा ,छौड़ादानों सहित अन्य थाना की पुलिस एक साथ 100 फरार अपराधियो के घर कुर्की के लिए पहुंची। एसपी के कुर्की अभियान से अपराधियो में हड़कंप मच गया है। जिले में पहली बार इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं जिले के सभी 50 थानों की पुलिस चिन्हित 100 से अधिक अपराधियों के घर एक दिन में कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची ।
10-12 अपराधियों ने किया सरेंडर : एसपी
इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक साथ पूरे जिले में 100 से अधिक अपराधियो को चिन्हित कर जिले के सभी 50 थानों की पुलिस कुर्की-जब्ती कर रही है। कुर्की के लिए सभी थाना पुलिस फरार अपराधियो के दरवाजे पर पहुंच चुकी है। कुर्की की कार्रवाई होते देख हरसिद्धि व छौड़ादानों में दो अपराधियों समेत करीब दस से बारह लोगों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।