पार्टी के प्रति निष्ठा और कर्मठता का आदित्या गाँधी को मिला ईनाम  

0
6
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और संगठन के रूप मे देश हित मे लगातार काम कर रही है । ईसी बीच दिल्ली मे भी चाहे चुनावी रण हो या वो भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान हो या पार्टी की अलग अलग योजना हो श्री आदित्या गाँधी जी लगातार एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में दिन रात पार्टी को माँ का दर्जा देते हुए काम करते रहे है । हाली मे उतर पश्चिमी जिले का सह प्रभारी होने के नाते असंख्य युवाओं कोजोड़ने का काम किया । भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर अपना पूर्ण विश्वास जताते हुए आदित्या गाँधी जी को भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश का प्रचार मंत्री नियुक्त किया है। पहले भी विभिन्न पदो पर रहते हुए लगातार अपना शत प्रतिशत देने वाले आदित्या जी लोकसभा चुनाव में भी चाँदनी चौक लोकसभा के चुनाव मे कोर कमिटी का हिसा रहते हुए हिसाब किताब का काम देखचुके है और साथ ही उन्हें केशवपुरम जिले की सह संयोजक की ज़िम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से निर्वाण किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने भी आदित्या गाँधी जी को युवा एवं खेल मंत्रालय (NYKS) उतर पश्चिम जिले से सदस्य नियुक्त किया था।

किशोर अवस्था से ही भाजपा के लिए कार्यकर्ता रहे है आदित्य गाँधी चाहे वो बूथ अध्यक्ष की भूमिका हो या मंडल के कार्यकर्ताओं का सहयोग हो बूथ पर बैठने का काम हो ईमानदारी से करते रहे है । पूर्व में जिला उपाध्यक्ष की भूमिका को भी बड़ी सरलता और कर्मठता के साथ निभाते हुए लगातार युवाओं को जोड़ने का काम करते रहे है । दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सचदेवा जी एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर त्यागी जी आदित्या गाँधी जी को कर्मठता और सरलता को मध्यनज्र रखते हुए उन्हें ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है। पार्टी के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है आदित्या गाँधी लगातार लोगो के बीच मे रहते है और समय समय पर अपनी कर्मठता और ईमानदारी से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान करते रहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here