तिरहुत स्नातक उपचुनाव: मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य एमआईटी मुजफ्फरपुर में शुरू

0
12
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए मतदान कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य सोमवार से एमआईटी मुजफ्फरपुर के प्रशासनिक भवन के ऑडियो-वीडियो हॉल में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 20 नवंबर, 23 नवंबर, और 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (आपदा) श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया ने किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया से कर्मियों को पूरी तरह अवगत कराया जाए।

मुजफ्फरपुर जिले में कुल 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 41 मूल मतदान केंद्र और 45 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके लिए कुल 95 पीठासीन अधिकारी, 95 पी1, 95 पी2, और 95 पी3 कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे।

चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने आयोग के मानकों के अनुसार मतपेटिका की तैयारी और कर्मियों को तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी देने पर जोर दिया।

मतगणना एमआईटी में होगी। इसके लिए आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों ने एमआईटी का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here