पैक्स चुनाव: बन्दरा में दूसरे दिन 41 नामांकन

0
16
Spread the love

अध्यक्ष पद के लिए 15 एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 26 पर पर्चा दाखिल, अध्यक्ष पद पर कई जगह से 2 से ज्यादा प्रतिद्वंद्वी

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव 2024 को लेकर नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को भी नामांकन का दौर जारी रहा। समर्थकों के साथ प्रत्याशी आते रहे और अपना नामांकन कराते रहे। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विभिन्न पैक्सों से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मुन्नी बैंगरी से विश्वनाथ राय एवं रामललित राय,हत्था से प्रफुल्ल कुमार,
मतलुपुर से अभिलाषा कुमारी एवं नवीन कुमार,नूनफारा से रघुवंश सिंह एवं अभिषेक कुमार,बड़गांव से अशरफी राय,पटसारा से रंजीत ठाकुर एवं विजय कुमार,पिरापुर से राजेश कुमार,सतीश कुमार एवं रंजीत कुमार,बंदरा से सतीश कुमार एवं सिमरा से दीपक कुमार के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here