नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले सीएम नीतीश कुमार, नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे

0
4
Spread the love

 पटना। राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक कहां हैं वहीं रहेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स का दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा।
दरअसल, सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्यभर में कुल 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में बुधवार को 200 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जबकि अन्य शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है। नियुक्त पत्र पाने वाले नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और बीपीएससी शिक्षकों की तर्ज पर ही उन्हें सभी तरह के लाभ मिल सकेंगे।
नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही ये शिक्षक अब राज्यकर्मी हो गए हैं। नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह बड़ा एलान भी कर दिया कि जो नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे। नियोजिस शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स इस बात को लेकर परेशान थे कि राज्यकर्मी बनने के बाद अब उनकी ट्रांसफर/ पोस्टिंग होगी हालांकि मुख्यमंत्री ने उनके संशय को दूर कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।
अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के अलावे शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पटना में मुख्यमंत्री ने दो सौ नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जबकि पूरे राज्य में 1,14,138 शिक्षकों को सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here