बिजनौर समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक

0
30
Spread the love

बिजनौर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा भाजपा सरकार में क़ानून व्यवस्था फेल हो चुकी है लगातार अपराध लूट हत्या बलात्कार की घटनाए बढ़ रही है प्रदेश की जनता आजीज आ चुकी है जनता अखिलेश यादव जी को आशा भरी निगाहो से देख रही आने वाले 2027 के चुनाव में जनता एकजुट होकर समाजवादी सरकार बनाएगी में सभी कार्यकर्त्ताऔ से गुजारीश करता हू एक जुट होकर अपने बूथों पर नए वोट बनवाए तथा संगठन को मजबूत करें बैठक का संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू ने किया जिसमे में ,विधायक मनोज पारस, विधायक तसलीम अहमद, विधायक रामअवतार सैनी,डॉ रमेश तोमर,अनिल यादव, राशिद हुसैन, दीपक सैनी, डॉ रहमानी,हनी फैसल,सतवीर यादव,प्रभा चौधरी,पंकज विश्नोई,दारा सिंह, नसीम अहमद, डॉ इरफ़ान मालिक,शेख जाहिद, नईम मकरानी,आबिद खा,डॉ शफीक,सुभम पाल,शादाब हैदर, चौ,दिनेश, इस्लामुदिन, कुंतेश सैनी महेंद्र सिंह,हाजी साजिद,कृपारानी प्रजापति,सुधीर राठी,सत्यपाल सिंह, गजेंद्र भंडारी, अफजाल उल हक़ तरुण लाम्बा, अशोक गहलोत, नबील अहमद, अनवर खा मसूब, शिवकुमार यादव, विमलेश, जाकिर चौधरी,आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here