नगर निगम के जन जन तक पहुंचाएं ‘स्वच्छता ही सेवा का अभियान : गरिमा

0
53

स्वच्छता मित्रों के उन्मुखीकरण कार्यशाला में दी गई सरकारी सामाजिक कल्याण के योजनाओं की जानकारी, कार्यक्रम में बोलीं महापौर – प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत,उज्ज्वला तथा जन धन जैसी योजनाओं का उठाएं लाभ 

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई मित्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। नगर निगम कार्यालय परिसर के सम्राट अशोक भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर ने किया।सफाई मित्रों के उन्मुखीकरण कार्यशाला में गरीब कल्याणकारी तमाम सरकारी योजनाओं की संबंधित संभाग के प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

इससे पूर्व आयोजन का उद्घाटन करने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि केंद्र और हमारी राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए सामाजिक कल्याण की अनेक उपयोगी योजनाएं संचालित हैं। जिनमें से अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आज आपको विभिन्न योजनाओं के नोडल पदाधिकारी के द्वारा दी जाएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आप सब में से अर्हता प्राप्त परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पांच लाख तक मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर वाली उज्ज्वला तथा जन धन जैसी लाभकारी योजनाओं का अवश्य ही लाभ उठाना चाहिए। वही नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि आप सभी सफाई कर्मी भाई बहनों के स्वास्थ्य सुरक्षा की भी नगर निगम प्रशासन को काफी चिंता है। आप और आप सबके परिजनों के लिए स्वास्थ शिविर भी आयोजित किए गए हैं। आगे भी दो अक्तूबर तक हम विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते रहेंगे। निगम के कई कर्मचारियों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ भी दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल कुमार, उद्योग विभाग के पदाधिकारी, एलडीएम इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here