47 की उम्र में मिली नौकरी वाली खुशखबरी

0
55
Spread the love

 नाती-पोता के साथ बेटे भी हैं टेंशन में

 आरा । भोजपुर जिले में होमगार्ड की बहाली का मामला अजीबोगरीब मोड़ ले चुका है। लगभग 18 साल पहले जिन युवाओ ने फॉर्म भरा था, वे अब अधेड़ उम्र के हो चुके हैं। अब जाकर उनकी शारीरिक दक्षता जांच शुरू होने जा रही है। 301 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया 2 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी। भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके के राजनाथ और दुर्योधन ने 18 साल पहले होमगार्ड के लिए आवेदन किया था। तब वे काफी युवा थे और रोजाना दौड़ लगाते थे। आज उनकी उम्र 51 साल के करीब है और अब जाकर उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।
इसी तरह सुधाकर चौबे ने 28 साल की उम्र में फॉर्म भरा था और अब 47 साल के हो चुके हैं। ऐसे ही कई अभ्यर्थी हैं, जो अब पिता या फिर दादा बनने की उम्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे। ऐसे में उनके घरवाले टेंशन में आ गए हैं कि कैसे वो उम्र में कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा दे पाएंगे।
यह भर्ती 2006 में निकाली गई थी, जिसमें लगभग 21,724 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन, विभागीय कारणों से भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। कुछ अभ्यर्थियों ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। डेढ़ दशक के लंबे इंतजार के बाद अब शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा नवीन पुलिस केंद्र, आरा में दो पालियों में होगी।भर्ती परीक्षा 2 सितंबर 2024 से शुरू होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। चयन समिति का गठन किया जा चुका है और विज्ञापन संख्या-01/2006 के तहत यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे पहले 2022 में गृह रक्षा वाहिनी में 220 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 2011 के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई थी।18 साल पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, इसलिए कई अभ्यर्थियों का पावती रसीद गुम हो गया है। कई अभ्यर्थियों ने तो आस ही छोड़ दी थी। ऐसे में अब वे होमगार्ड कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। गृह रक्षा चयन समिति ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पावती रसीद और तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here